टीम इंडिया के खिलाड़ी रहे रॉबिन उथप्पा के खिलाफ बेंगलुरु की पुलिस ने अरेस्ट वारंट जारी किया है। पुलिस ने यह अरेस्ट वारंट EPFO से जुड़े एक मामले में किया है। इसे लेकर पुलिस की टीम क्रिकेटर के घर भी गई थी, पर वह उस समय वहां पर नहीं मिले थे।
लगे हैं यह आरोप
सेंचुरीज लाइफ स्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े उथप्पा पर आरोप है कि उन्होंने कर्मचारियों की सैलरी से PF की रकम काटी पर लेकिन यह रकम उनके पीएफ अकाउंट में जमा नहीं कराया। जिसके कारण लगभग 24 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई।
27 दिसंबर तक का मिला समय
रॉबिन उथप्पा को 24 लाख रुपये का बकाया चुकाने के लिए 27 दिसंबर तक का समय दिया गया है। अगर वह यह रकम नहीं चुका पाते तो उनकी गिरफ्तारी की जा सकती है। फिलहाल उथप्पा अपनी फैमिली के साथ दुबई में समय बीता रहे हैं।
2007 में टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा
रॉबिन उथप्पा साल 2007 में पहली बारी टी20 विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्होंने कई मौके पर अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी और फिल्डिंग के बदौलत टीम में अहम योगदान दिया था और टी20 वर्ल्ड कप जिताने में भूमिका निभाई थी।