हरियाणा की खापें किसान आंदोलन की समर्थन करेगी। आज यानी 6 मार्च को राष्ट्रीय कुणडू खाप के प्रधान जयबीर कुणडू ने किसानों के हक में सारे जिलों में मोर्चें लगाने का फैसला लिया है। वहीं सरकार को 16 मार्च तक का समय दिया है। उन्होने कहा निर्णय लिया है कि अगर सरकार किसानों की मांगों को नहीं मांगती तो इसके बाद बड़ा फैसला लिया जाएगा।
राष्ट्रीय कुणडू खाप के लिखे पत्र में ये भी कहा गया है कि जो दल किसानों का समर्थन नहीं करेंगे उनको चुनावों में हरवा दिया जाएगा।
धरने पर जहां कई जिलों के खाप प्रतिनिधि पहुंचे। वहीं किसान संगठनों ने आगामी रणनीति को लेकर मंथन किया। फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में खापों प्रतिनिधियों ने 6 मार्च को रोहतक के टिटोली गांव में महापंचायत बुलाने का निर्णय लिया था।
उन्होंने कहा कि महापंचायत में पूरे हरियाणा की खापें पहुंचेंगी और बड़े फैसले लिए जाएंगे। इस दौरान किसानों ने धरने पर सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया और आंदोलन को तेज करने व आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया।