दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आज केजरीवाल की कोर्ट में पेशी थी। जिसके बाद कोर्ट ने यह केजरीवाल को 2 हफ्ते तक न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला किया गया है। केजरीवाल को कोर्ट से सीधा तिहाड़ जेल ले जाया जाएगा।
केजरीवाल सिर्फ बचने वाले जवाब दे रहे हैं
ईडी ने कोर्ट में कहा कि हमारी पूछताछ जारी और हमें और समय चाहिए। क्योंकि केजरीवाल ने अभी तक जो भी जवाब दिए हैं वह सिर्फ बचने वाले हैं। वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। इसलिए हमें उनसे और भी पूछताछ करनी है जिसके लिए उनकी रिमांड बढ़ाई जाए।
केजरीवाल ने 3 किताब पढ़ने के लिए मांगी
कोर्ट ने केजरीवाल ने जेल में पढ़ने के लिए 3 किताबें मांगी हैं। इनमें रामायण, श्रीमद्भगवत गीता और हाउ प्राइम मिनिस्टर डिसाइड की मांग की है। उन्होंने कहा कहा कि जेल में पढ़ने के लिए उन्हें यह तीन किताबें दी जाएं।
जानें क्या-क्या हुआ था पिछली सुनवाई में
1 अप्रैल तक की थी रिमांड
कोर्ट ने केजरीवाल की रिमांड 1 अप्रैल तक बढ़ा दी है। फिलहाल ईडी की कस्टडी में ही रहेंगे केजरीवाल। पत्नि सुनीता केजरीवाल ने कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। ED ने 7 अप्रैल तक अरविंद केजरीवाल की रिमांड मांगी थी।
कोर्ट ने केजरीवाल ने कहा- मुझे क्यों गिरफ्तार किया गया
कोर्ट में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ईडी का मकसद आम आदमी पार्टी को खत्म करना है, मुझे बताया जाए कि मुझे क्यों गिरफ्तार किया गया है। अगर 100 करोड़ का शराब घोटाला तो पैसे कहां हैं। ईडी सबूत सामने नहीं ला रही है। केजरीवाल ने कहा हम हर हालात में तैयार हैंं। वहीं ईडी ने कहा कि गिरफ्तार करना हमारा अधिकार है।
7 दिन की और मांगी रिमांड
ईडी ने कहा कि 100 करोड़ की रिश्वत का केस है, गिरफ्तार करना हमारा अधिकार है। वहीं ईडी ने कोर्ट में केजरीवाल के बोलने का विरोध जताया। बता दें कि केजरीवाल का 7 दिन का रिमांड और मांगा गया है। ईडी ने कोर्ट में ये भी कहा कि केजरीवाल ITR (Income Tax Return) की डिटेल नहीं दे रहे हैं।
केजरीवाल की बिगड़ी थी तबियत
केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर पत्नी सुनीता केजरीवाल ने बताया कि पति की सेहत ठीक नहीं है। उनकी शुगर डाउन है। दिल्ली सीएम को तंग किया जा रहा है। उन्हें परेशान किया जा रहा है। यह तानाशाही नहीं चलेगी और जनता इसका जवाब जरूर देगी।