Karisma Kapoor went home crying from the film set : माधुरी दीक्षित, रवीना टंडन, आयशा जुल्का, मीनाक्षी शेषाद्री, ये वो हीरोइनें हैं, जिन्होंने अपनी अदाकारी से फैन्स के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी है। बात की जाए 90 के दशक की तो इंडस्ट्री में कई बेहतरीन एक्ट्रेस हुई हैं, जिनका उस दौर में जलवा था लेकिन करिश्मा कपूर भी किसी से कम नहीं थीं। उनकी फिल्में देखने के लिए लोग उतावले रहते थे। 1991 में फिल्म ‘प्रेम कैदी’ के जरिए डेब्यू करने वाली करिश्मा की पहली फिल्म ही हिट रही थी और वो रातों-रात मशहूर हो गई थीं। एक्ट्रेस के करियर में एक ऐसा दौर भी था जब वो कई फिल्में एकसाथ साइन करने लगीं और निर्माता निर्देशक भी उनको लेने के लिए बेचैन रहते थे।
डायरेक्टर कोरियोग्राफर से झगड़ा
आज से करीब 33 साल पहले करिश्मा की एक फिल्म आई थी ‘जिगर’। इसके सेट पर पर कुछ ऐसा हुआ था कि एक्ट्रेस रोते हुए घर चली गई थीं। 90 के दौर में जब करिश्मा मशहूर होने लगीं तो उनके अन्य एक्ट्रेस के साथ कैटफाइट की खबरें भी सामने आने लगीं। रवीना टंडन के साथ भी उनका झगड़ा हो गया था। इस बारे उन्होंने स्टारडस्ट को दिए इंटरव्यू में बताया था। हालांकि करिश्मा का झगड़ा सिर्फ अपने को-स्टार से ही नहीं, बल्कि डायरेक्टर कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश के साथ भी हो गया था। इसके बाद ही वो रोते हुए घर चली गईं थी। करिश्मा ने इसके बारे में उसी इंटरव्यू में बताया था।
रोते हुए घर चली गई थीं करिश्मा
दरअसल हुआ यूं था कि ‘जिगर’ की शूटिंग चल रही थी। एक गाने को चिन्नी प्रकाश और राजू खान कोरियोग्राफ कर रहे थे। तब गाने के एक स्टेप को करिश्मा कपूर बार-बार गलती कर रही थीं। तभी चिन्नी प्रकाश, करिश्मा कपूर पर भड़क गए और करिश्मा इसी बात से नाराज हो गईं। एक्ट्रेस ने शूट कैंसिल कर दिया और उसी वक्त रोते हुए वहां से चली गईं। तब फिल्म के प्रोड्यूसर सलीम अख्तर ने उनको शांत कराने की कोशिश की थी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। बाद में जब चिन्नी प्रकाश ने खुद एक्ट्रेस से माफी मांगी तब जाकर वो फिल्म करने के लिए राजी हुई थीं। तब से इंडस्ट्री में ऐसी चर्चा रहने लगी कि करिश्मा बहुत जिद्दी हैं।
करिश्मा ने खुद बताया था किस्सा
बाद में जब करिश्मा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था, ”मैं आपको एक बात बताना चाहती हूं कि अगर चिन्नी प्रकाश को किसी बात पर नाराजगी है तो उनको अपना गुस्सा अपने स्टार्स पर नहीं निकालना चाहिए। उन्होंने मुझ पर अपना गुस्सा निकाला, जबकि मेरी कोई गलती नहीं थी। मुझे ऐसी चीजों की आदत नहीं है, इसलिए मैंने रोना शुरू कर दिया था, लेकिन मैंने शूटिंग कैंसिल नहीं की थी। लगभग पैकअप हो चुका था और मैं उस माइंडसेट में शूटिंग नहीं कर सकती थी, इसलिए वहां से चली गई थी लेकिन बाद में सलीम जी ने मुझे फोन किया और चिन्नी प्रकाश ने माफी भी मांगी थी।