कपूरथला के बस स्टैंड के पास स्थित MIC मोबाइल शोरूम पर सोमवार को बाइक सवार युवकों ने गोलियां चला दी। ये घटना सुबह 10 बजे की है। शोरूम के सभी शीशे टूट गए है। वहीं, शोरूम के मालिक टीनू मल्होत्रा ने मुश्किल से अपनी जान बचाई। पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने मामले की सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
फायरिंग के बाद पकड़ा कर गए एक चिट्ठी
बदमाश जाते हुए शोरूम के बाहर खड़े कर्मी को एक चिट्ठी पकड़ा कर गए है। चिट्ठी में एक नाम लिखा है और 5 करोड़ की मांग की गई है। त्योहारी सीजन में फायरिंग की घटना से व्यापारी व शहरवासी खौफजदा हैं। एसपीडी सरबजीत राय और डीएसपी सबडिवीजन पुलिस टीम सहित मामले की जांच कर रही है।
घटनास्थल के पास DC और सेशन जज का घर
जानकारी में सामने आया है कि घटनास्थल के कुछ मीटर की दूरी पर सेशन जज कपूरथला का घर भी है और थोड़ा आगे DC कपूरथला का निवास भी है। VIP अधिकारियों के इस क्षेत्र में निवास होने के बावजूद हुई यह घटना कपूरथला पुलिस के सुरक्षा के दावों पर प्रश्न चिन्ह है।
गली में बाइक खड़ी की थी, गोलियों के 15 खोल बरामद
घटना की CCTV फुटेज के अनुसार हमलावर बदमाश शोरूम के समाने गली में अपनी बाइक खड़ी कर पैदल शोरूम तक आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम और SP-D सरबजीत राय और उनकी पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने 32 बोर के असलह से लगभग 15-16 फायर किए है। वहां से लगभग 15 खोल बरामद हुए हैं।
चिट्ठी में इस गैंगस्टर का लिखा नाम
एसपीडी सरबजीत राय ने बताया कि हमलावरों ने अपने मुंह ढके हुए थे और वह एक चिट्ठी छोड़कर गए हैं जिसमें एक हरियाणा के गैंगस्टर सौरव गंदोला का नाम लिखा हुआ है। जो कौशल गैंग से संबंधित है, जिसके आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करके जांच तेज कर दी गई है। यह फायरिंग रंगदारी के लिए की गई है।
करोड़ रुपए की मांग
आरोपियों की ओर से हिंदी में लिखी गई चिट्ठी में एक करोड़ रुपये की मांग की गई है। हालांकि कि शोरूम मालिक को पहले कोई भी रंगदारी की मांग वाली कॉल नहीं आई है। शहर में बने दहशत के माहौल पर एसपी ने दावा किया कि मामले को जल्द ट्रेस कर लेंगे।
वहीं, MIC शोरूम के मालिक टीनू मल्होत्रा ने बताया कि उनकी किसी से कोई रंजिश और दुश्मनी नहीं है। वह अपना बिजनेस आराम से करते है। अज्ञात हमलावर कौन थे कहां से आए इसके संबंध में कोई सूचना नहीं है।