कपूरथला के सिविल अस्पताल पर बच्चा बदलने के आरोप लगे हैं। जिसे लेकर अस्पताल में काफी हंगामा हुआ। माहौल गर्माता हुआ अस्पताल के SMO डॉ. संदीप धवन मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले को शांत करवाया।
पत्नी की डिलीवरी से पहले ही स्टाफ ने बच्चा पकड़ा दिया
हनी कंडा ने कहा कि वह अपनी पत्नी नीलम कंडा की डिलीवरी के लिए अस्पताल लेकर आया था। पर उसकी डिलीवरी से पहले अस्पताल के स्टाफ ने बच्चा पकड़ा दिया और कहा कि बधाई हो आपको बेटी हुई है। जब अंदर जाकर देखा तो मेरी पत्नी की डिलीवरी नहीं हुई थी।
स्टाफ की गलती से हुआ
वहीं अस्पताल के SMO डॉ. संदीप धवन मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले को शांत करवाया। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल के स्टाफ की गलती की वजह से हुआ है। वार्ड में दो महिलाओं की डिलीवरी होनी थी। पर स्टाफ ने किसी और महिला का बच्चा नीलम के परिजनों को दिया जिस कारण यह पूरी कंफ्यूजन हुई।