पंजाबी सिंगर हरभजन सिंह मान ने यूट्यूब चैनल्स और इंस्टाग्राम के कई पेजों को अपनी बेटी के खिलाफ गलत जानकारी फैलाने के मामले में नोटिस भेजा है। वहीं उन्होंने इंस्टाग्राम पर आकर उन चैनलों को लताड़ा भी है जिन्होंने उनकी बेटी के खिलाफ गलत खबरें और फोटो चलाई हैं।
नस्लीय और गुमराह करने का भेजा नोटिस
गायक हरभजन मान ने यह नोटिस पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के वकील राजीव मल्होत्रा के जरिए भेजा। नोटिस में लिखा है वीडियो में एक चैनल ने झूठा दावा किया है कि गायक की बेटी ने एक काले व्यक्ति से शादी की है। इस प्रकार नस्लीय भेदभाव और लोगों को गुमराह करने का काम किया गया है।
इंस्टाग्राम पर चैनल्स को लताड़ा
हरभजन मान ने अपने इंस्टाग्राम चैनल पर बताया कि पंजाब सेवक टीवी, पंजाब की लाइफ, पंजाब दी खबर, सुखजीत सिंह, सुखजीत सिंह 142 और कुछ अन्य यूट्यूब चैनलों और इंस्टाग्राम पेजों ने उनकी बेटी के बारे में पूरी तरह से झूठी और अपमानजनक खबरें फैलाई हैं। किसी की बेटी या बेटे के बारे में झूठी या भ्रामक खबर फैलाना अनैतिक है।
उन्होंने आगे लिखा कि ऐसा करने से बेटी या बेटा, उनके परिवार और संबंधित पक्षों के साथ-साथ मानसिक और शारीरिक रूप से भी बुरी तरह प्रभावित हो सकते हैं। गायक ने कहा कि वह हमेशा अपने परिवार की सुरक्षा के लिए खड़े हैं। बेटी के बारे में झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।