पंजाबी इंडस्ट्री से एक दुर्भाग्यपूर्ण खबर सामने आई है, जहां पंजाबी सिंगर जसविंदर सिंह ने जहरीला पदार्थ निगलकर अपनी जान दे दी है। मृतक बठिंडा जिले के नथाना ब्लॉक के पुहली गांव का रहने वाला था। अपनी मौत से पहले जसविंदर सिंह ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर अपने साथ हुए विश्वासघात के बारे में जानकारी दी।
वीडियो में बच्चों और परिवार से माफी मांगी
वीडियो में उन्होंने भरे मन से अपने पिता और बच्चों से माफी मांगी। गायक ने कहा कि कुछ लोग उन्हें आर्थिक रूप से बर्बाद कर रहे हैं। बता दें कि जसविंदर पूहली कला से जुड़े हुए थे। उन्होंने अपनी आवाज में कई गाने भी रिकॉर्ड किए हैं।
जांच में जुटी पुलिस
बठिंडा पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस जल्द ही परिवार के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी। जसविंदर सिंह का पोस्टमार्टम भी बठिंडा के सरकारी अस्पताल में किया जाएगा।
सुसाइड से पहले कही यह बात
लाइव होकर उन्होंने कहा मुझे डॉक्टर रंजीत सिंह नीटा निवासी भुच्चो मंडी और उनके भाई बीएस मिट्ठा ने बहुत बदनाम किया और मुझे पुरी तरह से बर्बाद कर दिया। साथ ही मेरा सारा पैसा और जमीन जायदाद इनके कारण बिका है। गुरविंदर भाटिया ने मेरा आठ लाख रुपए खा लिया। मैं अपने बच्चों को कोई शौक नहीं पूरा कर पाया। मैंने एक छोटा भाई बनाया हुआ था। गुरशरण उसका नाम था, उसने भी मुझे धोखा दिया।
सीएम से मिलने की कोशिश कर रहा रहा था मृतक
मैं जहरीली चीज खा चुका हूं। मैं ये वीडियो सिर्फ इसलिए बना रहा हूं कि क्योंकि ये वीडियो किसी तरह राज्य के सीएम भगवंत सिंह मान तक पहुंच जाए। जिससे मुझे इंसाफ मिल सके। मैं ढ़ाई साल से सीएम को मिलने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन नहीं मिल पाया।