बॉलीवुड अभिनेत्री और हाल ही में सांसद बनी कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF स्टाफ की महिला सुरक्षा कर्मी ने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था। जिसके बाद से वह सोशल मीडिया पर जम-कर ट्रोल हो रही हैं। कुछ यूजर्स कंगना रनौत के साथ हुए इस हादसे की निंदा कर रहे है तो वहीं कुछ महिला जवान के साथ खड़े नजर आ रहे है। कुछ यूजर्स ने महिला जवान की तारीफ भी की और कंगना को ट्रोल किया। वहीं अब उन ट्रोल्स को कंगना ने जवाब दिया है।
कंगना ने हेटर्स को कही ये बात
कंगना रनौत ने X पर पोस्ट लिखा, 'हर बलात्कारी, खूनी या चोर के पास अपराध करने का बड़ा भावनात्मक, शारीरिक, मानसिक और आर्थिक कारण होता है। कोई भी अपराध किसी कारण के बिना नहीं होता। फिर भी उन्हें दोषी करार किया जाता है और जेल की सजा सुनाई जाती है। अगर आप किसी अपराधी की सारे कानूनों को तोड़कर अपराध करने की भावना से जुड़े हैं. याद रखें अगर आप इसे सही मानते हैं कि कोई दूसरे के इंटीमेट जोन में घुसे, बिना इजाजत उनके शरीर को छूए और उनका शोषण करे, तो आप बलात्कार और कत्ल को भी सही मानते हैं।
इसके साथ ही उन्होंने लिखा, आपको अपनी मनोवैज्ञानिक आपराधिक प्रवृत्ति को गहराई से देखना चाहिए। मैं आपको सलाह दूंगी कि योग और ध्यान लगाने जैसी चीजें करें वरना जीवन एक कड़वा और बोझिल अनुभव बन जाएगा, इतना द्वेष, घृणा और ईर्ष्या न रखें, कृपया अपने आप को मुक्त करें ।
जाने कौन है कुलविंदर कौर, जिसने कंगना रनोट को थप्पड़ मारा
महिला कर्मचारी का नाम कुलविंदर कौर है, जो कि पंजाब के कपूरथला की रहने वाली है। कुलविंदर कौर की शादी लगभग 6 साल पहले जम्मू में हुई थी। उसका पति भी CISF में है। कुलविंदर के 2 बच्चे हैं। 6 से 7 साल की बेटी और बेटा 5 से 6 साल का है।
महिला सुरक्षा कर्मी को हटाया
कंगना को थप्पड़ मारने के बाद महिला को नौकरी से हटा दिया गया है। इस मामले की जांच के लिए CISF के बड़े अधिकारियों ने जांच कमेटी का गठन किया गया है। जो इस पूरे मामले की जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। वहीं CISF महिला सुरक्षा कर्मी कुलविंदर कौर के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने उस पर धारा 323 और 341 के तहत केस दर्ज किया है।
इस कारण मारा था कंगना को थप्पड़
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात CISF महिला सुरक्षा कर्मी कुलविंदर कौर कंगना रनौत के किसान आंदोलन के दौरान दिए गए बयान से आहत थी। कुलविदंर कौर ने थप्पड़ मारने के बाद कहा था कि किसान आंदोलन के समय इसने बयान दिया था न कि 100-100 रुपये लेकर महिलाएं बैठी हैं, ये बैठी थी वहां पर? मेरी मां वहां बैठी थी, जब उसने बयान दिया था।
मंडी से सांसद चुनी गई हैं कंगना
आपको बता दें कि हाल ही में आए लोकसभा नतीजों में कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारी बहुमत से जीत हासिल की है। कंगना ने 74 हजार वोटों के अंतर कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्या को पटखनी दी है।