बांग्लादेश के जोशोरेश्वरी मंदिर से काली माता का मुकुट चोरी हो गया है। चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि कैसे चोर मंदिर में आता है और माता का मुकुट चोरी करके ले जाता है। इस घटना पर भारत ने सख्त ऐतराज जताया है और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
3 साल पहले पीएम मोदी ने किया था भेंट
चांदी का बना सोने की परत वाला यह मुकुट भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने मंदिर को गिफ्ट किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2021 में जब बांग्लादेश गए थे तो उन्होंने जेशोरेश्वरी मंदिर का दौरा भी किया था। इस दौरान उन्होंने ये मुकुट भेंट किया था।
जेशोरेश्वरी मंदिर की हिन्दुओं में मान्यता
पीढ़ियों से मंदिर की देखभाल कर रहे परिवार की सदस्य ज्योति चट्टोपाध्याय ने बताया कि मुकुट चांदी से बना था और उस पर सोने की परत चढ़ी थी। जेशोरेश्वरी मंदिर की बांग्लादेश के अलावा भारत और दूसरे पड़ोसी देशों में भी काफी मान्यता है। ये भारत के साथ-साथ पड़ोसी देशों में फैले 51 शक्तिपीठों में से एक के रूप में प्रतिष्ठित है। यह मंदिर, भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण स्थल, ईश्वरीपुर, सतखिरा में स्थित है। माना जाता है कि इसका निर्माण 12वीं शताब्दी में हुआ था।