पंजाब में 20 नवंबर को चार सीटों पर उपचुनाव होने है। वहीं, बरनाला में चुनाव प्रचार करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू पर निशाना साधा है। उन्होंने बिट्टू की तुलना लोकसभा चुनाव में आजाद उम्मीदवार नीटू शटरांवाले से कर दी।
कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप सिंह काला ढिल्लों के पक्ष में अलग-अलग स्थानों पर चुनावी रैलियों को संबोधित किया। चन्नी ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस पार्टी को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और बड़ी बढ़त के साथ कांग्रेस पार्टी जीतेगी।
बिट्टू का पता नहीं क्या बयान बोल दें
नशे के मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा कि राज्य में नशा काफी ज्यादा है। इस पर सराकर नकेल नहीं कर रही है। चन्नी ने बीजेपी नेता रवनीत बिट्टू के पंजाब में पारंपरिक नशे की खेती को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रवनीत बिट्टू का कोई पता ही नहीं है कि किस समय किस चैनल पर क्या बोल दें।
नीटू सीएम बन जाएगा लेकिन बिट्टू नहीं
चन्नी ने बिट्टू पर तंज कसते हुए कहा कि बिट्टू ने कल बयान दिया है कि उन्हें मुख्यमंत्री बनना है। नीटू शटरांवाला मुख्यमंत्री बन सकता है लेकिन बिट्टू का कुछ नहीं बनने वाला। बिट्टू को लोगों ने हराकर भेजा था। उन्होंने कहा कि बरनाला में कुलदीप सिंह काला ढिल्लों का किसी भी पार्टी या उम्मीदवार से कोई मुकाबला नहीं है। बड़ी बढ़त के साथ हम जीतेंगे।
लोगों और कारोबारियों को मिल रही धमकियां
चन्नी ने इस दौरान कहा कि आप से पंजाब के लोगों का मोह भंग हो चुका है। कांग्रेस सरकार के समय लोगों को इंसाफ मिलता था। मगर आज शहरों में लोगों और कारोबारियों को गैंगस्टरों से धमकियां मिल रही हैं। पंजाब के व्यापारियों से पैसे मांगे जा रहे हैं। मगर पुलिस किसी की सुनवाई नहीं कर रही है। चन्नी ने आगे कहा- राज्य में नशे की भरमार है।