मध्यप्रदेश में बाइक चलाते समय एक पुलिस इंस्पेक्टर को हार्ट अटैक आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। मृतक की पहचान सुभाष सिंह के रूप में हुई है जो सब इंस्पेक्टर के तौर पर बरेली में तैनात था।
पंप से पेट्रोल भरवाकर निकले थे
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि सब इंस्पेक्टर सुभाष बाइक में पेट्रोल डलवाकर पंप से कुछ दूर ही निकल थे कि तभी अचानक वह गिर पड़े। यह देखकर पीछे ट्रॉली में आ रहे लोग नीचे उतरकर उन्हें देखने पहुंचते हैं। जिसके बाद वह घटना के बारे में पुलिस को जानकारी देते हैं।
गिरने के बाद आस-पास इकट्ठा हो गई थी भीड़
सब इंस्पेक्टर सुभाष सिंह के गिरते ही राहगीर रुककर उनको देखने लगे। वहां भीड़ जमा हो गई। वे करीब सवा दो मिनट तक सड़क पर ही पड़े रहे। फिर पेट्रोल पंप कर्मियों की सूचना के बाद पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी पहुंची। एसआई को उठाकर पेट्रोलिंग गाड़ी में लेटाया गया। इसके बाद भी गाड़ी करीब पौने दो मिनट तक यहीं खड़ी रही।