जालंधर में एक्साइज विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 23 ठेकों को सील कर दिया है। बता दें कि नियमों के उल्लंघन के चलते जालंधर कैंट के परागपुर ग्रुप से जुड़े अमरीक सिंह बाजवा ग्रुप के 23 ठेकों को सील कर दिया गया है। विभाग की यह कार्रवाई लंबे समय तक जारी रह सकती है, जिसके चलते अगले 2 दिनों तक ठेके सील रह सकते हैं। उक्त ठेके को विभाग द्वारा बंद कर सील कर दिया गया है।
कारवाई करते हुए 23 ठेके किए सील
जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि उक्त ठेके पर शराब की पेटी बेची गई थी, जिसके चलते तत्काल कार्रवाई करते हुए पूरे ठेके को सील कर दिया गया। इस ग्रुप में कुल 23 ठेके हैं, जिसके चलते ग्रुप के सभी ठेके विभागीय कार्यवाही के तहत सील रहेंगे। साथ ही बताया जा रहा है कि विभागीय अधिकारियों द्वारा लाखों रुपये का जुर्माना भी लगाया जा सकता है।