जालंधर में एक्साइज विभाग ने वोटिंग से एक दिन पहले नूरमहल में भारी मात्रा में घर से अवैध शराब पकड़ी है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रेड की और सफेद स्कॉर्पियो और घर को घेर लिया। जिसके बाद घर से 15 अवैध शराब पेटियां बरामद की गई। एक आरोपी दलजिंदर को भी गिरफ्तार किया गया है।
साहिल रंगा ने शिकायत में बताया कि वह एक्साइज विभाग में सर्कल इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है। उसकी नकोदर में चुनाव के दौरान ड्यूटी लगी हुई है। जहां उन्हें एसडीएम दफ्तर से फोन आया कि एफएसटी की टीम ने गांव संघे जागीर में शराब पकड़ी है।
एक्साइज विभाग का इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे तो खेतों में बने मकान और गाड़ी CH 03 यू 8567 स्कार्पियो को घेरा डाला हुआ था। इंस्पेक्टर ने काबू किए व्यक्ति का नाम पूछा तो उसने अपना नाम दलजिंदर बताया।
इंस्पेक्टर ने बाथरूम से रॉयल स्टैग की 15 पेटियां बरामद कीं। इंस्पेक्टर ने बताया कि दलजिंदर कोई परमिट/ लाइसेंस पेश नहीं कर पाया। पुलिस ने दलजिंदर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।