जालंधर में एक्साइज विभाग ने होटल, पब और बार मालिकों को सख्त दिशा-निर्देश दिए हैं। जिसमें उन्होंने नाबालिगों को शराब/बीयर न परोसने के लिए कहा है। इसके साथ ही एक्सपायरी शराब, बीयर पर भी न बेचने के लिए कहा है। अगर कोई भी होटल, बार या फिर पब आदेशों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एल्कोमीटर रखने के लिए कहा
ग्राहकों की सुविधा के लिए बार मालिकों को हिदायतों दी गई है कि वह शराब की मात्रा जांच करने वाला एल्कोमीटर रखें और ग्राहक की मांग होने पर एल्कोमीटर उपलब्ध करवाएं। शराब की जांच करने का सभी ग्राहकों को अधिकार है और वह एल्कोमीटर की मांग करके शराब की मात्रा की जांच कर सकते हैं। वहीं बाहरी राज्यों की शराब न बेचने पर भी सख्ती से लागू करने को कहा गया है।