ख़बरिस्तान नेटवर्क, पंजाब : खन्ना स्थित चंडीगढ़ रोड पर गांव मलकपुर के पास गत रात sub Inspector के ऊपर एक युवक ने बाइक चढ़ा दी। गंभीर रूप से घायल sub Inspector तरविंदर कुमार बेदी को खन्ना सिविल अस्पताल में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद हालत को देखते हुए सब इंस्पेक्टर को PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया। इस हादसे में बाइक सवार युवक भी घायल हुआ।
जानकारी के मुताबिक सदर थाना के sub Inspector तरविंदर कुमार बेदी की नाइट चेकिंग की ड्यूटी थी और मलकपुर के पास नाका लगाया गया था। नाके पर खन्ना की तरफ एक बाइक सवार आ रहा था। जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया। लेकिन युवक ने पुलिस को देख बाइक की रफ्तार और तेज कर दी। तेज रफ्तार के चलते बाइक पर कंट्रोल नहीं रहा और सीधे सब इंस्पेक्टर के ऊपर चढ़ा दी।
ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर आकाश ने बताया कि sub Inspector का हाथ काफी डैमेज हुआ है, जिसकी सर्जरी होगी। BP नॉर्मल नहीं हो रहा और शरीर पर भी काफ़ी चोटें आई।हालांकि अब उन्हें PGI रेफर कर दिया गया है। बाइक सवार युवक की हालत ठीक है। डेंटल इंजरी है और अब परिवार वाले उसे DMC अस्पताल लुधियाना ले गए हैं।
इस घटना की सूचना मिलने पर SSP अमनीत कौंडल ने तुरंत घायल सब इंस्पेक्टर का हाल जाना साथ ही उनकी बात सब इंस्पेक्टर से करवाई। SSP ने हौसला दिया और साथ ही SHO को घटना की जांच के आदेश भी दिए।