पंजाब में एक बार फिर घने कोहरे के कारण अबोहर मलोट रोड पर गोबिंदगढ़ के पास दो बस आपस में टकरा गई। हादसा प्राइवेट और सरकारी बस के बीच में हुआ है। जिसमें बस कंडकटर घायल हुआ है। बसें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। यात्री बाल बाल बच गए। वहीं, घायल कंडक्टर को एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, पनबस कंडक्टर जसपाल सिंह ने बताया कि वह आज सुबह अपनी बस में जालंधर से श्री गंगानगर आ रहा था। दोपहर करीब 3:30 बजे उनकी बस गोबिंदगढ़ पुल को पार कर आगे बढ़ी तो कोहरे के कारण वह करीब दो किलोमीटर आगे जाकर किनारे पर जाकर रुक गए। जिसके पीछे से आकर ऑर्बिट ने टक्कर मार दी।
ऑर्बिट बस का कंडक्टर हुआ घायल
टक्कर इतनी भयानक थी कि ऑर्बिट कंपनी की बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जबकि सरकारी बस का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में ऑर्बिट कंपनी का कंडक्टर बघेल सिंह घायल हो गया, जिसे एंबुलेंस से सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर शाम पांच बजे टोल प्लाजा कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त बसों को एक तरफ किया।
20 यात्रियों को लेकर चंडीगढ़ जा रहे थे
ऑर्बिट बस के ड्राइवर कुलदीप ने बताया कि वह बस में करीब 20 यात्रियों को लेकर अबोहर से चंडीगढ़ जा रहा था कि रास्ते में उक्त पीयूएन बस का ड्राइवर मलोट चौक से यू-टर्न ले रहा था और उसकी बस से टक्कर हो गई। पीयूएन बस के साथ दुर्घटना का शिकार हो गई, जबकि सभी यात्री सुरक्षित बच गए।