जालंधर में नगर निगम चुनावों को लेकर राजनीतिक सियासी पारा काफी गरमाया हुआ है। जहां पार्टी के नेता दूसरी पार्टियों में शामिल हो रहे है। वहीं पार्टी की गतिविरोधि नीतियों के कारण पार्टियों की तरफ़ से अपने नेताओं के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। पूर्व गुजरात मुख्यमंत्री विजय रूपानी, राष्ट्रीय सचिव, विधायक और सह-प्रभारी नरेंद्र रैनाजी और अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने जालंधर भाजपा की कौर कमेटी में चर्चा के बाद 12 नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है ।
इन 12 नेताओं को किया निलंबित
जानकारी के अनुसार इन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने पर तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया गया है । भगत चुन्नी लाल (पूर्व कैबिनेट मंत्री, पंजाब सरकार) , अर्जुन तेहन, अनुपम शर्मा, सुखदेव सोनू, हतिंदर तलवार, हसन सोनी, दिनेश दुआ (सनी दुआ), सुभाष ढल, अजय चोपड़ा, प्रदीप वासुदेवा, गुरविंदर सिंह लांबा, बलविंदर कुमार।