जालंधर में नगर निगम की तह बाजारी विभाग की तरफ से एक बार फिर से चेकिंग की गई। इस चेकिंग से सारे बाजार के व्यापारियों में अफरा-तफरी मचती दिखाई दी। चेकिंग दौरान कई लोगों के चालान काटे गए व उन्हें जुर्माना भी लगाया गया।
वहीं मार्केिट के कुछ व्यापारियों व निगम अधिकारी के बीच विवाद हो गया। जिस दौरान पूर्व पार्षद शेरी चड्डा भी वहां पर पहुंचे। पार्षद ने वहां पर व्यापारियों व निगम अधिकारियों के बीच मामले को शांत करवाया।
तह बाजारी विभाग से इंस्पेक्टर राकेश हंस ने बताया कि निगम कमिश्नर रिशिपाल सिंह के आदेश के बाद भगवान वाल्मीकि चौक, टिक्कियां वाला चौक से होते हुए शेखा बाजार तक चेकिंग की गई। इस दौरान मार्केिट के व्यापारियों की ओर से उनका विरोध किया गया। जिसके बावजूद भी विभाग ने अपनी कार्रवाई जारी रखी और चेतावनी दी गई।