इटली में जालंधर के रहने वाले व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान बलदेव राज के रूप में हुई है जो फिल्लौर के गांव अकालपुर था। बलदेव की शनिवार को ही इटली में उसके घर में मौत हो गई थी। इसका पता तब चला जब उसका दोस्त उससे मिलने पहुंचा।
2 बच्चों का पिता था बलदेव
बलदेव पिछले 15 साल से इटली में रह रहा था। वह 2 बच्चों का पिता था। परिजनों के मुताबिक बलदेव की मौत हार्ट अटैक से हुई है। बलदेव पीछे अपनी मां गुरदेव कौर, पत्नी मनप्रीत कौर, बच्चे एकम हीर और फतेह हीर को छोड़ गए।
बलदेव की मौत के बारे में परिवार को पता चला तो सभी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। वहीं बलदेव के घर पर गांव वाले परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं।