उत्तर प्रदेश के ललितपुर में रेलवे ट्रैक पर अब लोहे का सरिया रख ट्रेन को पलटाने की साजिश रची गई है। जब पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन उसके ऊपर से गुजरी तो सरिया ट्रेन के पहियों में फंस गया और चिंगारी निकली। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
इमरजेंसी ब्रेक लगा ट्रेन को रोका
ट्रेन के लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाई और ट्रेन रोक दी। हालांकि, जब तक ब्रेक लग पाती, तब तक लोहे का सरिया इंजन के नीचे आ चुका था। रेलवे के अधिकारी की शिकायत पर ललितपुर के जखौरा थाना क्षेत्र में अज्ञात लोगों खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
गेट मैन ने 100 मीटर दूर देखा कुछ अजीब
गेट नंबर 333-सी के ड्यूटी पर तैनान गेट मैन ने ट्रेन को पास कराते समय 4 अक्टूबर रात 7:54 बजे गेट से 100 मीटर पहले ही कुछ अजीब देखा। उन्होंने देखा कि पातालकोट एक्सप्रेस के पहिये से अचानक चिंगारियां उठने लगी। ये देखते ही तुरंत स्टेशन अधीक्षक को इसकी सूचना दी गई, जिन्होंने इसके बारे में तत्काल लोको पायलट को सूचित किया।
देश में लगातार आ रहे हैं ऐसे मामले
आपको बता दें कि देश में हाल-फिलहाल में लगातार ट्रेनों के डिरेल होने की घटनाएं सामने आ रही हैं। पिछले दिनों यूपी के कानपुर और एमपी के बुरहानपुर से सामने आया था। जहां कानपुर में रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर रखा हुआ था। तो वहीं बुरहानपुर में डेटोनेटर लगाया गया था और ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश की गई थी। वहीं पजाब में भी ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश की गई थी।