पंजाब के फिरोजपुर में सुबह-सुबह जम्मू तवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन में बम मिलने के बाद ट्रेन को रोक दिया गया। ट्रेन को रोकने के बाद सभी पैसेंजर्स को उतार दिया गया और रेलवे और पुलिस अधिकारियों की तरफ से चैकिंग की जा रही है। इस दौरान रेलवे और पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं
कासूबेग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन में बम मिलने की जानकारी उस समय मिली जब ट्रेन फिरोजपुर रेलवे स्टेशन से फरीदकोट स्टेशन जा रही थी। इसके बाद तुरंत ट्रेन को कासूबेग रेलवे स्टेशन पर रुकवाया गया और रेलवे व पुलिस अधिकारियों को बुलाया गया।
एंबुलेंस और मेडिकल टीम को मौके पर मौजूद
ट्रेन रुकने के बाद सभी पैसेंजर्स को बाहर निकाला गया और ट्रेन की चैकिंग की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में एंबुलेंस और मेडिकल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। ट्रेन के हर हिस्से की तलाशी की जा रही है।
नहीं मिला ट्रेन से कोई बम
रेलवे और पुलिस अधिकारियों की तरफ से ट्रेन की पूरी तरह से चैकिंग की जा चुकी है। रेलवे से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बम की सूचना एक अफवाह है, क्योंकि ट्रेन से कोई बम बरामद नहीं किया गया है। हालांकि रेलवे की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
2 ट्रेनों को बीच को रोका गया
जम्मू तवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना के बाद बठिंडा-फिरोजपुर पैसेंजर ट्रेन और अहमदाबाद-जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन को फरीदकोट-गोलेवाला रेलवे स्टेशन के बीच रोका गया है।