ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में आए दिन गोलीबारी के मामले सामने आते रहते हैं। वहीं अब अमृतसर में एक नया मामला सामने आया है, जहां रविवार रात पेट्रोल न डालने की बात पर कार सवार युवकों ने पेट्रोल पंप कर्मियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में मौके पर एक कर्मचारी की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि अन्य एक गंभीर रूप से घायल हो गए।
गोली लगने से एक कर्मचारी की मौत
जानकारी देते हुए लोगों ने बताया कि रात करीब 8 बजे 3 से 4 युवक पेट्रोल भरवाने पहुंचे। लेकिन उस समय पंप बंद हो चुका था, जिस कारण कर्मचारियों ने उन्हें तेल देने से मना कर दिया। इसी बात पर युवक ने फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से एक कर्मचारी की मौत हो गई। वहीं, दूसरे दो कर्मचारी गोली लगने से घायल हो गए हैं। दोनों को अमृतसर स्थित गुरु रामदास अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इलाके में दहशत का माहौल
फिलहाल पुलिस ने पंप की सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि फायरिंग के पीछे क्या वजह भी शामिल थी। वहीं घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।