15 अगस्त को स्वतंत्र दिवस पर होशियारपुर के टांडा में अंधाधुंध गोलियां चलाई गई हैं। गोलियां में किसी के हताहत की खबर नहीं है। पर इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया है। क्योंकि स्वतंत्र दिवस को लेकर पूरी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे।
हमलावरों ने 15 से 16 फायरिंग की
कुराला गांव के बलजीत सिंह ने बताया कि 15 अगस्त की रात को उनके घर के सामने कुछ अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोलियां घर के गेट पर लगी हैं। हमलावरों ने करीब 15 से 16 राउंड गोलियां चलाई हैं।
पुलिस को दी घटना की जानकारी
रात को हुई इस गोलीबारी की घटना की जानकारी गांववालों ने पुलिस को दी। जिसमें उन्होंने पूरी घटना के बारे में विस्तारपू्र्वक बताया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है।