देश में बीते दिन कई हीसो में आंधी तूफान के साथ बारिश हुई। जिसके कारण काफी नुसान भी हुआ । वहीं दिल्ली से श्रीनगर जा रहा इंडिगो का विमान भी खराब मौसम की चपेट में आ गया। जिससे यात्रियों में डर पैदा हो गया। लोग चीखने लगे। जिसके बाद पायलट ने श्रीनगर के एयर ट्रैफिक कंट्रोल में जानकारी देकर इमरजेंसी लैंडिंग कराई।
फ्लाइट में 227 यात्री और क्रू मेंबर्स थे
अधिकारियों ने बताया कि बाद में विमान को श्रीनगर में सुरक्षित रूप से लैंड करवाया गया। फ्लाइट में 227 यात्री और क्रू मेंबर्स थे, जो पूरी तरह सुरक्षित हैं। विमान के आगे के हिस्से (नोज कोन) को नुकसान पहुंचा है जिससे उसे ऑन ग्राउंड (तकनीकी समस्या के कारण उड़ान में असमर्थ) किया गया है।
फ्लाइट में अफरा-तफरी
इंटरनेट पर इस फ्लाइट से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वीडियो में यात्री विमान में अंदर चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं। खराब मौसम की वजह से फ्लाइट ऊपर-नीचे हिलता हुआ भी नजर आ रहा है। ऐसे में यात्री जान बचने की प्रार्थना करते रहे। विमान के अंदर एक यात्री कि तरफ से शूट किए गए एक वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि विमान पर लगातार ओले गिर रहे हैं।
पायलट की सूझबूझ की हो रही तारीफ
यात्रियों ने इस घटना को इंटरनेट पर शेयर करते हुए और पायलट और फ्लाइट क्रू का आभार जताया है। सोशल मीडिया यूजर्स भी पायलट की तारीफ कर रहे हैं। कंपनी ने कहा, “विमान को तकनीकी जांच के लिए अस्थायी रूप से उड़ान से हटा लिया गया है।