India Women vs West Indies Women 2nd T20I : वेस्टइंडीज की महिला टीम ने टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में जीत दर्ज की थी, लेकिन वेस्टइंडीज ने पलटवार करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। अब सीरीज का तीसरा टी20 फाइनल के रूप में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज को दूसरा मुकाबला जिताने में कप्तान हीली मैथ्यूज ने अहम किरदार अदा करते हुए 180.85 के स्ट्राइक रेट से 85* रनों की पारी खेली। डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज की तरफ से ताबड़तोड़ बैटिंग देखने को मिली।
20 ओवर में 159/9 रन बोर्ड पर लगाए
वेस्टइंडीज ने 160 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 15.4 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली। इस दौरान टीम ने सिर्फ एक विकेट गंवाया। मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया, जो उनके लिए बिल्कुल सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 159/9 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए कप्तान स्मृति मंधाना ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 41 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 62 रन बनाए। इसके अलावा ऋचा घोष ने 17 गेंदों में 6 चौके की मदद से 32 रन बनाए। इस दौरान वेस्टइंडीज के लिए चार गेंदबाजों ने 2-2 विकेट झटके। वहीं टीम इंडिया ने एक विकेट रनआउट के जरिए गंवाया।
रन चेज में वेस्टइंडीज ने किया कमाल
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को कप्तान हीली मैथ्यूज और कियाना जोसेफ ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 66 (40 गेंद) रनों की साझेदारी की। वेस्टइंडीज को पहला झटका 7वें ओवर में लगा, जब कियाना जोसेफ पवेलियन लौटीं। कियाना जोसेफ ने 22 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 38 रन स्कोर किए फिर हीली मैथ्यूज के साथ मिलकर शेमाइन कैंपबेल ने दूसरे विकेट के लिए 94*(55 गेंद) रनों की अटूट साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। इस दौरान कप्तान हीली मैथ्यूज ने 47 गेंदों में 17 चौकों की मदद से 85* और शेमाइन कैंपबेल ने 26 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 29* रन बनाए।