गृह मंत्रालय ने कनाडा स्थित गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा को आतंकवादी घोषित कर दिया है। 33 साल का कनाडाई गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा 2021 में मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर रॉकेट हमले की योजना बनाई थी। इसके अलावा भी वो कई अन्य आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है।
ट्वीट कर दी है जानकारी
यह है लखबीर सिंह पर आरोप
लखबीर सिंह लंड़ा पर RPG अटैक के अलावा पंजाब में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए सीमा पार से आईडी, हथियार और विस्फोटकों की सप्लाई करने के आरोप हैं। इसके साथ ही इस पर अलग-अलग आपराधिक मामलों में भी शामिल होने के आरोप है। यह आतंकी मॉड्यूल को खड़ा करना, जबरन वसूली, हत्या, हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी जैसे कई मामलों में शामिल है।
कौन है लखबीर सिंह लांडा
लखबीर सिंह लांडा मूल रूप से पंजाब का रहने वाला है, लेकिन पिछले कुछ साल से वह कनाडा में रह रहा है। वह भारत के खिलाफ साजिश रचने में शामिल रहा है। तरनतारण जिले के रहने वाला लखबीर सिंह लांडा पिछले 11 साल से पुलिस के लिए गले की फांस बना हुआ है। इसके साथ ही वह 2017 में कनाडा भाग गया था और उसपर 18 मामले दर्ज हैं। पंजाब में तरनतारन पुलिस ने गैंगस्टर से नेता बने लक्खा सिधाना और कनाडा में बैठे गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा समेत 11 लोगों के खिलाफ साल 2022 में फिरौती मांगने और बॉर्डर पार से हथियार व ड्रग्स स्मगलिंग का केस दर्ज किया था।