फरीदकोट में दिवाली के पर्व के दौरान पुलिस विवादों में घिर गई। दरअसल, बाजार में पटाखों के स्टॉल पर पहुंची थाना सिटी की पुलिस ने स्टॉल से पटाखे उठा लिए और उसे अपनी सरकारी गाड़ी में रखकर ले गई। इसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।
सीसीटीवी में कैद हुई करतूत
अक्सर किसी अपराधी को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जाती है लेकिन सीसीटीवी फुटेज ने ही पुलिस की इस करतूत का पर्दाफाश किया है और विवाद में फंस गई है।
पुलिस की ओर से ना तो स्टॉल से जब्त किए पटाखों को वापस किया और ना ही स्टॉल मालिक पर कोई कार्रवाई की गई। वहीं, पुलिस के पटाखे उठाने की कार्रवाई की सीसीटीवी सोशल मीडिया पर सामने आ गई।
वीडियो के बारे में भी तथ्य जुटाए जा रहे
जब ये मामला डीएसपी त्रिलोचल सिंह के ध्यान में आया तो उन्होंने दावा किया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोगों ने शहर में गैर कानूनी तरीके से पटाखों की स्टॉल पर लगाई है जहां से पुलिस ने पटाखें जब्त किए थे और कुछ लोगों को चेतावनी देकर पटाखें वापस कर दिए थे। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो के बारे में भी तथ्यों की जानकारी जुटाई जा रही है।
जांच के आदेश जारी
एसएसपी डॉक्टर प्रज्ञा जैन ने कार्रवाई करते हुए संबंधति पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किए हैं। एसपी जसप्रीत सिंह ने कहा कि वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है और आरोपी पाए जाने पर पुलिस कर्मचारियों पर एक्शन लिया जाएगा।