जालंधर के मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर एक बार फिर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, देर रात कुछ युवकों ने अपशब्द और भद्दे कमेंट करके जमकर हंगामा किया। जिसके बाद सहज अरोड़ा ने तुरंत मोहल्ला वासियों को इकट्ठा कर लिया। इस दौरान वहां पर जमकर हंगामा शुरू हो गया। कपल ने आरोप लगाया है कि वह अपने कमरे में बैठे थे, इस दौरान उन पर भद्दे कमेंट किए गए।
घर के बाहर युवकों ने किए भद्दे कमेंट
सहज ने कहा- देर रात वह अपने घर में कमरे में बैठे हुए थे। इस दौरान कुछ युवकों की तरह से कुछ कमेंट किया गया। जब सहज घर से बाहर निकले और आरोपियों को ऐसा करने पर रोका तो इतने में उनके साथ आरोपियों ने धक्का मुक्की शुरू कर दी। इसके साथ ही सहज ने कहा- जिस लड़के ने कमेंट किया न मैं उसे जानता हूं और ना ही कभी देखा था।
पिछले साल अश्लील वीडियो हुई थी वायरल
बता दें कि पिछले साल कुल्हड़ पीजा कपल का कथित अश्लील वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने इस मामले में एक लड़की को भी पकड़ा था जो कपल के रेस्टोरेंट में काम करती थी। कपल की वीडियो वायरल होने के बाद से वह काफी विवादों में रहे हैं। हालांकि पहले सहज ने कहा था कि उक्त वीडियो उनका नहीं है, लेकिन फिर सहज ने माना कि उक्त वीडियो उन्हीं का है और वह एक बड़ी गलती थी।
कार पर भी हुआ था हमला
वीडियो वायरल होने के बाद कुछ अज्ञात हमलावरों ने उनकी कार पर हमला भी किया था और शीशे तोड़कर चले गए। जिसके बाद खुद सहज अरोड़ा ने फेसबुक पेज पर इस घटना की जानकारी दी है।सहज अरोड़ा ने फेसबुक पर लाइव होकर कहा कि अगर हमारी किसी के साथ दुश्मनी है तो हमें समझ में भी आता है। लेकिन किसी की कार के साथ क्या दुश्मनी हो सकती है। उन्होंने हमारी कार के शीशे तोड़ दिए और उसे काफी नुकसान पहुंचाया।
हमारी गाड़ी को बेवजह निशाना बनाया जा रहा
सहज ने कहा हमलावरों ने पहले ईंट मारकर ड्राइवर साइड की तरफ का शीशा तोड़ा गया। उसके बाद फिर लात मारकर कार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई। बेवजह ही गाड़ी को निशाना बनाया जा रहा है। गली में और भी गाड़ियां खड़ी थी लेकिन उन्होंने सिर्फ हमारी गाड़ी को नुकसान पहुंचाया है।