पंजाब में गनकल्चर पर पुलिस ने बैन लगाया हुआ है। इसके बावजूद भी गनकल्चर को प्रमोट किया जा रहा है। वहीं, बठिंडा में थार चालक युवक ने सिद्धू मूसेवाला का गीत 'जट्ट दी मशूक बीबी रशिया तो' पर गन से हवाई फायर कर वीडियो बनाई। उसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया।
वीडियो वायरल
अब सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से युवक सड़क पर अपनी थार से निकलता है और हवा में फायर करता है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई और युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार बठिंडा कैंट रोड के पास मॉडल टाउन के रहने वाले जसकरण सिंह ने अपनी थार गाड़ी से हवाई फायर किया और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था। कैंट पुलिस ने जसकरण पर एक्शन लेते हुए बीएनएस और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि पंजाब पुलिस द्वारा लोगों को हिदायत की गई थी के वह सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन ना करें। अगर ऐसा कोई करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
लेकिन फिर भी लोगों की ओर से लगातार सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसके चलते पुलिस द्वारा हथियारों का प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ अब कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले दर्ज करते हुए लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है।