पानी के बाद अब चंडीगढ़वासियों को बिजली के दामों में बढ़ोतरी का झटका लगने वाला है। दरअसल, 1 अगस्त से बिजली की कीमतें बढ़ जाएंगी। इंजीनियरिंग विभाग की याचिका पर प्रशासन ने सुनवाई के बाद संयुक्त विद्युत नियामक आयोग (Electricity Regulatory Commission) ने दो स्लैब में बिजली की कीमतें बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। जिससे बिजली 16 फीसदी महंगी हो जाएगी।
घरेलू बिजली 16 फीसदी तक महंगी
घरेलू बिजली बिल पर फिक्स चार्ज दोगुना हो जाएगा। इस बार इंजीनियरिंग विभाग ने घरेलू बिजली की कीमतों में 23.35 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था, लेकिन सुनवाई के दौरान लोगों ने कीमतों में बढ़ोतरी का जमकर विरोध किया। बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेता आपस में भिड़ गए। खूब बहस हुई। जेईआरसी ने सुनवाई बीच में ही रोक दी। माना जा रहा था कि बिजली की कीमतें नहीं बढ़ेंगी, लेकिन जेईआरसी ने बिजली की कीमतों में 23.35 फीसदी की जगह 16 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी देकर लोगों को झटका दे दिया।
शुरुआती स्लैब में बढोतरी नहीं, बाकी दो में बढ़ाए
शुरुआती स्लैब 0-150 यूनिट के बीच कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। लोगों को पहले भी 2.75 रुपये प्रति यूनिट खर्च करने पड़ते थे, अभी भी इतने ही लगेंगे। 151 से 400 यूनिट तक पहले 4.25 रुपये देना पड़ता था अब 4.80 रुपये खर्च करने होंगे। 400 यूनिट से ज्यादा के लिए पहले प्रति यूनिट 4.65 रुपये खर्च करने पड़ते थे, अब 5.40 रूपये खर्च करने होंगे। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी फिक्स चार्ज में हुई है, जिसे 15 रुपये से सीधे 30 रुपये कर दिया गया है। शहर में सबसे ज्यादा बिजली की खपत वाले घर 151 से 400 यूनिट के बीच के होते हैं। इसलिए आने वाले दिनों में चंडीगढ़ के अधिकतम घरों का बिजली का बिल बढ़ेगा।