खबरिस्तान नेटवर्क काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने सुबह 11 बजे आईसीएसई (कक्षा 10) और आईएससी (कक्षा 12) के परिणाम घोषित कर दिए हैं। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और results.cisce.org पर ऑनलाइन जारी किया गया।
यहां से करें रिजल्ट डायरेक्ट चेक
इसके अलावा छात्र सीधे इस लिंक https://www.cisce.org के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
पिछले साल दोनों क्लास में लड़कियों ने बाजी थी मारी
पिछले वर्ष कक्षा 10वीं की फाइनल परीक्षा में कुल 2,43,617 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें 1,30,506 (53.57%) लड़के और 1,13,111 (46.43%) लड़कियां थीं। इसके साथ ही कक्षा 12वीं (आईएससी) की परीक्षा में 99,901 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 52,765 (52.82%) लड़के और 47,136 (47.18%) लड़कियां थीं।
पासिंग मार्क्स
आईसीएसई कक्षा 10 की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को हर एक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने आवश्यक होंगे, जबकि आईएससी कक्षा 12 के छात्रों के लिए यह सीमा 40 प्रतिशत होगी।