IAS अधिकारी प्रदीप कुमार ने जालंधर डिवीजन के कमिश्नर तौर पर आज अपना चार्ज संभाला है। इस मौके पर डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल और एडिशनल डीसी मेजर डॉ. अमित महाजन ने गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया।
वहीं जालंधर पुलिस ने कमिश्नर को सलामी भी दी। प्रदीप कुमार इससे तरनतारन के डिप्टी कमिश्नर, लुधियाना के नगर निगम कमिश्नर, ट्रांसपोर्ट सचिव और फ्रीडम फाइटर के तौर पर अपनी सेवाएं निभा चुके हैं।
कमिश्नर जालंधर डिविजन प्रदीप कुमार ने कहा कि पंजाब सरकार लोगों को समय पर नागरिक सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को और अधिक परिश्रम व मेहनत से लोगों को सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि लोगों के काम प्राथमिकता के आधार पर होने चाहिए।