ख़बरिस्तान नेटवर्क : नोएडा में एक इंजीनियर महिला की उसके पति ने सिर पर हथौड़े से वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद पति पुलिस थाने पहुंचा। जहां उसने कहा,मुझे गिरफ्तार करो, मैंने अपनी पत्नी को मार डाला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी नूर उल्ला हैदर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
2005 में हुई थी शादी
मृतका की पहचान अस्मा खान के रूप में हुई है। वहीं आरोपी हैदर बिहार का रहने वाला है और आस्मा दिल्ली की रहने वाली थी। जानकारी के अनुसार दोनों की शादी 2005 में हुई थी। आस्मा एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी और नोएडा के सेक्टर 62 में एक निजी कंपनी में काम करती थी। अस्मा खान अपने पति नूरुल्लाह हैदर और दो बच्चों के साथ सेक्टर 15 में रहती थी।
जाने पूरा मामला
जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि नूरुल्लाह हैदर कंप्यूटर इंजीनियर है और फिलहाल बेरोजगार है। वह अपनी पत्नी अस्मा पर शक करता था, जिसके कारण उनके बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। नुरुल्लाह को लगता था कि उसकी पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। जिसके कारण शुक्रवार को भी उनके बीच झगड़ा हुआ और रात भर बहस चली। जिसके बाद नूरुल्लाह ने तकिये से अस्मा का मुंह ढंक दिया और उसके सिर पर हथौड़े से वार कर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पीड़िता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।