ख़बरिस्तान नेटवर्क : ग्रेटेर नोएडा में एक खतरनाक हादसा होते होते टल गया। जहां बुधवार की सुबह एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। बता दें इस बस में 15 से 20 छात्र सवार थे। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को भी कोई गंभीर चोट नहीं आई है। घटना सुबह साढ़े नौ बजे के करीब की है।
छात्रों में मची चीख पुकार
जानकारी के मुताबिक बस 15 से 20 छात्रों के साथ ग्रेटर नोएडा वेस्ट में डीमार्ट से गौर चौक की तरफ जा रहा था। तभी बस अनियंत्रित हो गई और ये हादसा हो गया। बस के टकराते ही बच्चों में चीख पुकार मच गई। राहांगीरों ने मौके पर आकर सभी बच्चों को बस से बाहर निकाला और फिर उनके पेरेंट्स को इस घटना की सूचना दी। जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और बच्चों को सुरक्षित घर ले गए।
चालक को आई हल्की चोटें
बता दें कि बस ब्लूम पब्लिक स्कूल की थी। बस सुबह सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। बीच रास्ते में आगे एक अज्ञात वाहन ने ओवर टेक किया जिस कारण बस अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में सभी बच्चे सुरक्षित है, सिर्फ बस चालक को हल्की चोटे आई है।
मौके पर पहुंची पुलिस
हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे। इस दौरान ट्राफिक पुलिस भी वहां पहुंची। पुलिस ने क्रैन की मदद से क्षतिग्रस्त बस को सड़क से हटवा दिया और मामले को संभाला।