हिमाचल में बाइक सवारों पर पुलिस की कार्रवाई के बाद पंजाब में इसका विरोध शुरू हो गया है। जिसके बाज होशियारपुर में युवकों ने हिमाचल से आने वाली बसों पर संतों के पोस्टर लगाने शुरू कर दिए। इसके साथ ही यह चेतावनी भी दी कि वह इन पोस्टरों को नहीं उतारेंगे।
हिमाचल की बसों पर संतों के पोस्टर लगाने की वीडियो भी सामने आई है। जिसमें हजारों युवक होशियारपुर बस स्टैंड पर इक्टठा हुए हैं और संतों के समर्थन में नारे लगा रहे हैं। वहीं इस दौरान पुलिस भी तैनात है। विवाद बढ़ने के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है।
हिमाचल की बसों-गाड़ियों पर लगाई जा रहे हैं पोस्टर
दरअसल हिमाचल से आ रही बसें और गाड़ियों पर खालसा दल की तरफ से संतों के पोस्टर लगाए जा रहे हैं। उनका कहना है कि हिमाचल में जो भी गाड़ियां आ रही हैं उन पर संत की तस्वीरें और पोस्टर लगाए जाएंगे। कुछ शरारती तत्व पंजाब को खुशहाल नहीं देखना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि यह हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि हिमाचल की तरफ से कहा गया है कि वह संत के पोस्टर वाली गाड़ियों को एंट्री नहीं दी जाएगी। पर हम ऐलान करते हैं अब हिमाचल से जो भी गाड़ियां पंजाब में आएंगी, उन पर संत की फोटो लगाई जाएगी।
इस कारण शुरू हुआ पूरा विवाद
दरअसल 4 दिन पहले पंजाब के युवक बाइक पर संत का पोस्टर लगाकर हिमाचल जा रहे थे। इस दौरान मनाली पुलिस ने उन्हें रोक लिया और पोस्टर को उतारने को कहा। इसके साथ ही उनके चालान भी कर दिए गए। घटना की वीडियो भी सामने आई थी, जिसके बाद से यह विवाद शुरू हुआ।
हिमाचल विधानसभा में उठा मामला
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल विधानसभा में इस मसले को उठाया है। उन्होंने पंजाब से आने वाले नौजवानों पर हुड़दंग करने का आरोप लगाया।