पंजाब में लूटपाट और चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला होशियारपुर के चबेवाल के मौली गांव से सामने आ रहा है। जहां बुजुर्ग महिला की बाइक सवार सोने की बालियां छीनकर फरार हो गया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
पहले पैर छुए, फिर बालियां छीनकर फरार
पीड़ित परिवार का कहना है कि स्नेचर ने घटना को अंजाम देने से पहले बुजुर्ग के पैर छूए। जिसके बाद वह एक तोले की सोने की बालियां छीनकर धक्का दे फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक, 82 साल की उम्र की राकेश रानी पड़ोसियों के घर गई हुई थी। जब वह अपने घर वापस जा रही थी, तभी गली में एक बाइक सवार युवक वहां पर पहले से खड़ा था।
शोर मचाया तो धक्का देकर हुआ फरार
जब वह महिला राकेश रानी वहां से अपने घर के नजदीक पहुंची तो बाइक सवार युवक उसके पास पहु़ंचा और उनको रोकता है। रोक कर उनके उनके पैर छूए। इसके बाद युवक ने राकेश रानी के सिर से चुन्नी को नीचे सरकाया और कानों से सोने की बालियां निकालने लगा। जिस पर राकेश रानी ने शोर मचाया तो बाइक सवार धक्का देकर कर फरार हो गया।
युवक का किया पिछा, नहीं आया हाथ
आरोपी की ओर से धक्का दिए जाने से राकेश सड़क पर गिर गई। शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग बहार आ गए। वहीं एक युवक ने बाइक सवार का पीछा भी किया। लेकिन वह तेज रफ्तार में फरार हो गया।
पुलिस आरोपी की कर रही तलाश
थाना चब्बेवाल के एसएचओ पलविंदर सिंह ने बताया कि आज सुबह के टाइम यह घटना हुई है। पुलिस सीटीसी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।