लुधियाना के बी.सी.ए. स्कूल में आज बच्चों की छुट्टी कर दी गई है । बीते दिन दूसरी क्लास में पढ़ने वाली लड़की अमायरा की बस की चपेट में आने से मौत हो गई थी। बच्ची की मौत की खबर मिलते ही उसके परिजनों की तरफ़ से प्रदर्शन किया गया था। इस कारण आज यानी मंगलवार को बी.सी.ए. स्कूल में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है।
पिता आर एंड डी स्कूल के प्रिंसिपल
इस घटना में बच्ची का चेहरा टायर के नीचे आ गया था, जिससे उसकी आंखें भी बाहर निकल गईं। स्कूल स्टाफ बच्ची को फोर्टिस अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। बच्ची की पहचान भामिया रोड निवासी अमायरा सूद (7) के रूप में हुई है। उसके पिता आर एंड डी स्कूल के प्रिंसिपल हैं।