लुधियाना में एक निजी स्कूल में दूसरी क्लास में पढ़ने वाली बच्ची को बस ने कुचल दिया। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई। इसे लेकर दूसरे बच्चों के परिजनों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया। मृतक बच्ची की पहचान अमायरा के रूप में हुई है और अपने मां-बाप की इकलौती संतान थी।
सिर पर टायर के निशान
अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने आए परिजनों के मुताबिक जब वह बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए पहुंचे तो देखा कि एक बच्ची को जख्मी हालत में अस्पताल ले जाया जा रहा था। बच्ची की आंख बाहर निकली हुई थी और चेहरे पर बस के टायर के निशान थे। उसे फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
स्कूल मैनेजमैंट के खिलाफ पेरेंट्स में गुस्सा
बच्ची के रिश्तेदार शंटी ने बताया कि अमायरा के पिता अनुराग एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल हैं। उन्हें इस घटना की जानकारी दी हई है। जब हम स्कूल के बाहर पहुंचे तो स्कूल मैनेजमैंट ने गेट नहीं खेला। स्कूल की इस बड़ी लापरवाही के कारण बच्चों के पेरेंट्स में काफी गुस्सा है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
वहीं पीड़ित परिवार ने इस घटना की शिकायत पुलिस को दे दी है। इंस्पेक्टर भूपिंदर सिंह ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल पता लगाया जा रहा है कि यह हादसे कैसे हुआ और उसके बाद फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी।