माता वैष्णो देवी में यात्रा मार्ग पर चरण पादुका के पास संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई । इस दौरान 3 से 4 दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और श्राइन बोर्ड की दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
दुकानदारों और मजदूरों को डर
वहीं बता दें कि माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर बनने वाले रोपवे परियोजना के विरोध में कटरा में आज बंद का ऐलान किया गया है। दुकानदारों और मजदूरों को डर है कि प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद वह बेरोजगार हो जाएंगे। अभी भक्तों को मंदिर तक पहुंचने में चढ़ाई करके 6-7 घंटे लगते हैं। लेकिन प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद श्रद्धालु को सिर्फ 1 घंटा लगेगा। रोपवे एक घंटे में 1000 लोगों को एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकेगा।
बुजुर्गों को मिलेगी राहत
रोपवे योजना के कारण बुजुर्ग यात्रियों के लिए इससे सबसे ज्यादा फायदा होगा। कटरा में गर्ग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की घोषणा की है। इस दौरान गर्ग ने कहा कि हर साल माता के दर्शनों के आने वाले श्रद्धालुओं में बढ़ोत्तरी हो रही है। रोपवे परियोजना से हर साल बढ़ने वाले श्रद्धालुओं की आवश्यकता भी पूरी हो सकेगी।