श्री गुरु नानक देव जी और माता सुलखनी की शादी की सालगिरह पूरे पंजाब में बड़ी श्रद्धा के साथ मनाई जाती है। इस मौके पर बटाला में 10 सितंबर को स्कूल-कालेजों में छुट्टी घोषित की गई है। श्री गुरु नानक देव जी और माता सुलखनी जी की शादी की सालगिरह को लेकर डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर द्वारा बटाला में पुलिस और सिविल प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की गई थी।
शराब और मांस की दुकानें भी रहेंगी बंद
जिसमें सुरक्षा एवं शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने को लेकर कई निर्णय लिये गये। साथ ही 10 सितंबर को सभी शराब और मांस की दुकानें बंद रहेंगी। डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर ने कहा कि इस दिन विशेष प्रबंध किए जाएंगे ताकि बाहर से आने वाले लोगों या स्थानीय समुदाय को कोई परेशानी न हो। किसी को भी मोटरसाइकिल या ट्रैक्टर पर गुंडागर्दी करने की इजाजत नहीं दी जाएगी, अगर किसी ने गुंडागर्दी की तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।