ख़बरिस्तान नेटवर्क : उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। जहां 28 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस दिन स्कूल, कॉलेज, बैंक और कार्यालय भी बंद रहेंगे। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के डीएम गौरांग राठी ने इसकी घोषणा की है। , 28 मार्च को रमजान के अंतिम शुक्रवार को अलविदा जुम्मा की नमाज पढ़ी जाएगी । इसके चलते प्रशासन ने सरकारी कार्यालयों, स्कूलों और बैंकों में भी अवकाश घोषित कर दिया है।
यह दिन विशेष रूप से समुदाय के लोगों के लिए महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इस दिन वे विशेष प्रार्थना और उपासना करते हैं। इसके बाद 30 अप्रैल को चेटी-चंड का त्यौहार भी मनाया जाएगा। इसके अलावा 31 मार्च को ईद के कारण भी देशभर में अवकाश रहेगा।