पंजाब में मॉनसून फिर एक्टिव हो गया है। पिछले दो दिनों से दोनों राज्यों में भारी बारिश हो रही है। कल हुई भारी बारिश के कारण कई शहरों में पानी भर गया है। वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं हिमाचल में भारी बारिश के कारण पंजाब के कई जिलों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। पहाड़ों पर भारी बारिश के बाद पंजाब की नदियां भी उफान पर हैं।
पठानकोट के सात गांवों में बाढ़ जैसे हालात हो गए है। साथ ही कई गांवों का संपर्क पठानकोट और गुरदासपुर जिलों से कट गया। इसी तरह पंजाब और हिमाचल को जोड़ने वाली चक्की दरिया पर बने तीन पुलों को बहने से बचाने के लिए 100 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए चेक डैम का असर बांध के नीचे की जमीन पर पड़ना शुरू हो गया है।
हरियाणा में 3 बच्चों समेत 4 की मौत
हरियाणा में रविवार को लगभग सभी जिलों में अच्छी बारिश हुई। 24 घंटे में औसतन 7.3 मिलीमीटर पानी बरसा, इससे शहर में बाढ़ जैसे हालात बन गए। सोमवार को मौसम विभाग ने 7 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। पलवल में नहाते समय यमुना में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत हो गई। घटना भोलड़ा गांव की है। मृतकों की पहचान पूजा (12), ममता (11) और करण के रूप में हुई है।
राजस्थान में 24 घंटे में 20 मौतें
राजस्थान में भी तेज बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में 20 लोगों की मौत हुई है। इनमें से डूबने से 18 लोगों की, जबकि मकान ढहने से 2 की मौत हो गई। भारी बारिश के कारण जयपुर समेत 5 जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।
दिल्ली में 3 फ्लाइट डायवर्ट
दिल्ली में दो दिन से बारिश जारी है। जिसके कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर खराब मौसम का असर दिखा। 3 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया। साथ ही 2 को जयपुर और एक को लखनऊ भेजा गया। रविवार शाम को हुई तेज बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया। अशोक नगर में MCD स्कूल की दीवार ढहने से कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।
उत्तर प्रदेश और बिहार में गंगा नदी उफान पर
उत्तर प्रदेश और बिहार में गंगा नदी उफान पर हैं। UP में गंगा-यमुना के किनारे के 15 जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन चुकी है। बिहार में गंगा के अलावा गंडक समेत 4 बड़ी नदियां भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।