देश में बारिश का दौर जारी है। वही आज राजस्थान के अजमेर में सुबह से ही बारिश हो रही है, जिसके कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया है। कई स्थानों पर सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं, जिससे आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही इसी बीच जिला कलेक्टर ने भारी बारिश को देखते हुए अजमेर जिले के सभी राजकीय और गैर-राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।
जिला कलेक्टर ने जारी किए आदेश
इसके साथ ही कहा गया है कि सभी सीबीईओ, डीईओ, पीईईओ व यूसीईईओ के माध्यम से यह सूचना स्कूलों तक तत्काल पहुंचाई जाए। हालांकि अगर फिर भी कोई स्टूडेंट स्कूल आ जाए तो उसे तुरंत सुरक्षित वापस भेजने की व्यवस्था की जाए।