Great deal on sporty and stylish bike, never got this bike at such a cheap price before : अगर आप स्पोर्टी और स्टाइलिश बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए ट्रॉयम्फ स्पीड T4 (Triumph Speed T4) पर शानदार ऑफर आया है। ट्रॉयम्फ (Triumph) ने इस दमदार बाइक पर 18,000 रुपये तक की छूट देने का ऐलान किया है। यह ऑफर सिर्फ जनवरी 2025 के अंत तक मान्य है। इस डिस्काउंट के बाद बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये हो गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं...
दमदार इंजन और आरामदायक राइडिंग
ट्रॉयम्फ स्पीड T4 (Triumph Speed T4) को 2024 में लॉन्च किया गया था। यह ट्रॉयम्फ स्पीड T4 (Triumph Speed T4) से नीचे की कैटेगरी में आती है। इसे खासतौर पर शहरों में आरामदायक राइडिंग के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें 398cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 30.6bhp की पावर और 36Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
दमदार लुक और शानदार बिल्ड क्वॉलिटी
ट्रॉयम्फ स्पीड T4 (Triumph Speed T4) में मजबूत स्टील ट्रेलिस फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है, जिससे बाइक ज्यादा स्टेबल और कंट्रोल में रहती है। इसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क सस्पेंशन और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन मिलता है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक मिलती है।
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से मुकाबला
ट्रॉयम्फ स्पीड T4 (Triumph Speed T4) की सीधी टक्कर भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (Royal Enfield Hunter 350) से होगी। अगर आप स्टाइलिश, स्मूथ और कम्फर्टेबल राइड चाहते हैं, तो यह बाइक एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है। ये बाइक 18,000 की छूट के साथ पहले से ज्यादा किफायती हो गई है। अगर आप स्पीड, परफॉर्मेंस और ब्रांड वैल्यू चाहते हैं, तो ट्रॉयम्फ स्पीड T4 (Triumph Speed T4) को मिस न करें।