जालंधर के गुलाब देवी रोड पर स्थित जैन धर्म द्वारा सर्वधर्म सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें पंजाब के गवर्नर गुलाबचंद कटारिया, राज्यसभा सांसद अशोक कुमार मित्तल, विजय इंद्र सिगंला, विजय कुमार सांपला सहित कई नेता व साधु संत मौके पर पहुंचे। वहीं पंजाब के गवर्नर ने जैन धर्म का इस सम्मेलन को लेकर आभार जताया।
गवर्नर ने कहा कि उन्होंने इस सम्मेलन के जरिए सभी समाज के संत और अलग-अलग दलों के नेताओं को एक मंच पर लाकर खड़ा करने का जो काम किया है वह सर्वोत्तम है। इस दौरान उन्होंने सभी नेता और साधु संत का धन्यवाद किया। इस प्रोग्राम के दौरान हम सब प्रण लेकर हम सब सत्य की राह पर चले और हिंसा को खत्म करें।
वहीं राज्य सभा सांसद अशोक मित्तल ने कहा कि इस सर्वधर्म सम्मेलन में एक खास बात यह है कि कुछ भी हो इस मिलन में हम सब एक मंच पर उपस्थित है। वहीं इस मंच पर पहुंचे सभी धर्म के संतों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह खुशी की बात है कि सभी धर्म के संत इस मंच पर एक साथ दिखाई दिए और सभी का लक्ष्य एक ही है।