लाखों रुपए खर्च करके विदेश जाने वाली लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं। अगर गलत एजेंट के हाथों वीजा लगाया हो तो। एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जिसमें ट्रैवल एजेंट ने दो लड़कियों को इराक में वीजा लगाकार भेज दिया और कहा कि वहां रेस्तरां में काम करना है।
सीचेवाल की कोशिशों के बाद देश लौटी लड़कियां
लेकिन जब लड़कियों को एयरपोर्ट पर जाकर पता चला कि उन्हें तो बेच दिया गया तो किसी तरह से अपनी जान बचाने के लिए पंजाब में संपर्क करने लगी। आखिर में राज्यसभा मैंबर संत बलबीर सिंह सीचेवाल तक बात पहुंची तो उन्होंने प्रयास कर दोनों लड़कियों को वापिस ला उनके परिवार को सौंप दिया। वहीं मलेशिया में फंसा एक लड़का भी वापिस लौटा है।
18-18 घंटे काम करवाया जाता था
लड़कियों ने बताया कि उन्हें इराक में फगवाड़ा की एक महिला ट्रैवल एजेंट ने 10 जुलाई को दुबई भेजा था। 8 दिन तक एयरपोर्ट पर रही कि कोई लेने आएगा। लेकिन जब उन्हें वहां से इराक ले जाया गया और पता चला कि ट्रैवल एजेंट ने उन्हें बेच दिया है तो वह घबरा गई। वहां पर 18 घंटे तक काम करवाया जाता था। अगर काम ठीक नहीं होता था तो उनकी पिटाई की जाती थी। वहीं बात न मानने पर कपड़े उतार कर उन्हें बाथरुम में बंद कर दिया जाता था।
DGP गौरव यादव से की अपील
इस सारे मामले के बारे में संत सीचेवाल ने पंजाब के CM भगवंत सिंह मान और DGP गौरव यादव से अपील की कि वह उक्त ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें ताकि भोले-भाले लोगों को धोखाधड़ी से बचाया जा सके।