ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के DGP गौरव यादव आज जालंधर पहुंचे, जहां उन्होंने क्राइम कंट्रोल और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल और पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर भी मौजूद रहीं। डीजीपी ने बताया कि उन्होंने आज होशियारपुर, कपूरथला और नवांशहर के पुलिस अधिकारियों के साथ भी बैठक की। उन्होंने राज्य में अमन-शांति बनाए रखने, अपराधों पर लगाम लगाने और नई तकनीक के इस्तेमाल पर जोर दिया।
नशे पर लगाम के लिए BSF के साथ साझा ऑपरेशन
डीजीपी गौरव यादव ने खुलासा किया कि सीमावर्ती इलाकों में नशे और छोटे हथियारों की तस्करी रोकने के लिए पुलिस, बॉर्डर फोर्स (BSF) और वरिष्ठ अधिकारियों की साझा बैठकें हुई हैं। उन्होंने कहा कि BSF टीम के साथ साझा ऑपरेशन लगातार जारी है, जिसके तहत बाढ़ के दौरान भी नशे की बढ़ती खेप को लगातार बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस अब तक बड़ी हेरोइन की खेपें बरामद कर चुकी है, जिससे यह साफ है कि पुलिस चुस्त-दुरुस्त तरीके से कार्य कर रही है।
गैंगस्टर्स के खिलाफ नया हेल्पलाइन नंबर
डीजीपी ने एक महत्वपूर्ण नई पहल की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस ने अब एक नया हेल्पलाइन नंबर 1800330110 जारी किया है। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे गैंगस्टर और अपराधियों के खिलाफ सूचना इस नंबर पर दें। सूचना देने वाले का नाम और पता पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा। लोगों की पहचान पूरी तरह सुरक्षित रखी जाएगी।
ISI की साजिश और फिरौती कॉल पर अलर्ट
डीजीपी ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान की ISI लगातार पंजाब के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रही है। हेरोइन के साथ-साथ छोटे हथियार भी ड्रोन के जरिए भेजे जा रहे हैं, जिनका उपयोग प्रदेश में अपराधों के लिए किया जा रहा है। हालांकि, एंटी-ड्रोन सिस्टम की मदद से इन साजिशों को काफी हद तक नाकाम किया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि फिरौती वाली कॉलें ज़्यादातर स्थानीय अपराधियों द्वारा की जा रही हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि जब भी किसी को इस तरह की कॉल आए तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी जाए।
अपराधों पर बड़ी कार्रवाई और इंटेलिजेंट ट्रैफिक सिस्टम
डीजीपी ने अब तक की कार्रवाई का रिव्यू देते हुए बताया कि पंजाब में अमन शांति को भंग करने वाले 26 धमाके के केस सामने आए थे, लेकिन पुलिस ने सभी को ट्रेस कर लिया। इस अवधि में 20,400 केस दर्ज किए हैं और 1342 किलो हेरोइन बरामद की गई है।
ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए उन्होंने बताया कि शहर में 1100 से अधिक हाईटेक CCTV कैमरे लगाए गए हैं। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) के माध्यम से अब पूरे शहर की रियल टाइम मॉनिटरिंग होगी, जिससे न केवल ट्रैफिक सुधरेगा बल्कि आपराधिक गतिविधियों पर भी नकेल कसेगी। इंटेलिजेंस ट्रैफिक सिस्टम के फेज वन में आज 13 जगहों पर कैमरे लगाए गए हैं।