दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत राउज एवेन्यू कोर्ट ने 8 अगस्त तक बढ़ा दी है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब में होने जा रहे चारों विधानसभा उप चुनाव के लिए अपने इंचार्ज और को-इंचार्ज को नियुक्त कर दिए हैं। जालंधर के गैंगस्टर पंचम नूर उर्फ पंचम पर मैक्सिको में हमला हुआ है। लेकिन गैंगस्टर ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर बड़ा खुलासा किया है।
बीते दिन की बड़ी खबरें
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत फिर बढ़ी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत राउज एवेन्यू कोर्ट ने 8 अगस्त तक बढ़ा दी है। पढ़ें पूरी खबर
AAP ने पंजाब में इंचार्ज और को-इंचार्ज किए नियुक्त
आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब में होने जा रहे चारों विधानसभा उप चुनाव के लिए अपने इंचार्ज और को-इंचार्ज को नियुक्त कर दिए हैं। इसकी लिस्ट भी सामने आ गई है। पढ़ें पूरी खबर
गैंगस्टर पंचम पर Mexico में हमला, घटना की सच्चाई आई सामने
जालंधर के गैंगस्टर पंचम नूर उर्फ पंचम पर मैक्सिको में हमला हुआ है। लेकिन गैंगस्टर ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर बड़ा खुलासा किया है। पढ़ें पूरी खबर
सांसद अमृतपाल सिंह के भाई हरप्रीत सिंह को मिली जमानत
खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह के भाई हरप्रीत सिंह को जमानत मिल गई है। फिल्लौर कोर्ट ने हरप्रीत सिंह के साथ उसके दोस्त लवप्रीत सिंह की भी जमानत अर्जी मंजूर कर ली है। पढ़ें पूरी खबर
संसद में चन्नी और रवनीत बिट्टू के बीच हुई जमकर बहस
संसद में आज जालंधर से कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी और लुधियाना से भाजपा सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के बीच जमकर बहस देखने को मिली। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब-हरियाणा में किसान 94 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव
किसान नेता गुरनाम चढूनी ने हरियाणा विधानसभा और पंजाब उपचुनाव लड़ने का ऐलान किया है। 2022 में हार के बाद किसान एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरेंगे। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में DIPS School के मालिक को मिली जान से मारने की धमकी
जालंधर के डिप्स स्कूल के मालिक तरविंदर सिंह राजू को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी एक करोड़ रुपए न देने पर मिली है। पढ़ें पूरी खबर
नेपाल के काठमांडू प्लेन क्रैश में बड़ा खुलासा
नेपाल प्लेन क्रैश में बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है की टेकऑफ के दौरान प्लेने रनवे से बाहर निकल गया था। इस वजह से उ़डान भरने के दौरान कुछ परेशानी हो गई और वह गलत दिशा में उड़ गया। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब सरकार ने किया नीति आयोग की मीटिंग का बहिष्कार
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान नीति आयोग की मीटिंग में शामिल नहीं होंगे। नीति आयोग की 27 जुलाई को दिल्ली में मीटिंग होनी है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब का सबसे महंगा लाडोवाल टोल कभी भी खुल सकता
जम्मू-दिल्ली नेशनल हाईवे पर स्थित पंजाब का सबसे महंगा लाडोवाल टोल प्लाजा 16 जून से बंद है। वहीं टोल खुलवाने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया(NHAI) ने हाईकोर्ट में केस दायर किया हुआ है। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
26 जुलाई 2024 को श्रावण माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि है। इस तिथि पर उत्तरभाद्रपदा नक्षत्र और सुकर्माण योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो शुक्रवार को अभिजीत मुहूर्त 12:00 से 12:54 मिनट तक रहेगा। राहुकाल सुबह 10:46 − 12:27 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा मीन राशि में मौजूद रहेंगे।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में कुछ नए अधिकार मिल सकते हैं, जिससे आपके कामों में भी वृद्धि होगी। आपको यदि अपने घर परिवार में चल रही किसी समस्या को लेकर चिंता सता रही थी, तो वह भी दूर हो सकती है।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए बिजनेस को लेकर कुछ नयी योजनाएं बनाने के लिए रहेगा। आपको अपने खर्चों का लेखा-जोखा करके आगे बढ़ाना बेहतर रहेगा। आप अपने परिवार के सदस्यों की जरूरत पर अच्छा खासा धन खर्च करेंगे।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता से भरा रहने वाला है। आपको अपने परिवार के सदस्यों का सहयोग और सानिध्य भरपूर मात्रा में मिलेगा। जीवनसाथी से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको अपने आर्थिक मामलों में सावधान रहने की आवश्यकता है। आप परिवार के सदस्यों के साथ बहुत मस्ती करने में कुछ समय व्यतीत करेंगे।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए वैवाहिक जीवन में खुशियां लेकर आएगा। आप अपने परिवार के सदस्यों को लेकर किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। आपकी कला कौशल के प्रति रुचि जागृत होगी। परस्पर सहयोग की संभावना आपके मन में बनी रहेगी।
कन्या (Virgo)
आज के दिन आपके लिए परस्पर सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आपको किसी अजनबी पर भरोसा करना नुकसान दे सकता है। आपको कार्यक्षेत्र में महिला मित्रों से सावधान रहें और आपके स्वभाव में कुछ चिड़चिड़ापन रहने के कारण इसका असर आपके कामों पर भी पड़ेगा।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपके कुछ पुराने अटके हुए काम पूरे होने की संभावना है। आपके घर किसी दूर रह रहे सदस्य का आगमन हो सकता है, जिससे परिवार के सभी सदस्य प्रसन्न रहेंगे।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए कार्यक्षेत्र में पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा। आपको अपने जल्दबाजी में किसी लिए गए फैसले के लिए पछतावा होगा, इसलिए आप किसी बात को लेकर धैर्य रखकर निपटाएं।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए व्यापार में ध्यान देने के लिए रहेगा, क्योंकि आपके खर्च बढ़ने से आपका बजट मिल सकता है। आपकी माताजी आपको यदि कोई जिम्मेदारी दे, तो आप उसे समय रहते पूरा करें। आपको शीघ्रता भावुकता में कोई निर्णय लेने से बचना होगा।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामले में सावधान रहने के लिए रहेगा। आपके धन प्राप्ति में मार्ग सुलभ होंगे। संतान के मनमाने व्यवहार के कारण आपको चिंता सताएगी। आपको कार्यक्षेत्र में किसी बेवजह की बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए धन के मामले में अच्छा रहने वाला है। आप अपनी आय को बढ़ाने पर पूरा ध्यान देंगे। आपको कुछ नए इनकम के सोर्स भी मिल सकते हैं। विद्यार्थियों को पढ़ाई में कुछ नया सीखने को मिलेगा, जो आगे उनके खूब काम आएगा।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए सावधान रहने के लिए रहेगा, क्योंकि आपके कुछ काम धन के कारण अटकने की संभावना है। आप अपनी बुद्धि का प्रयोग करके ही कुछ मुश्किलों से आसानी से बाहर निकाल सकेंगे।