मेक्सिको में चुनावी रैली के दौरान वहां स्टेज गिर गया। जिससे करीब 9 लोगों की मौत हो गई। जबकि 50 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ये हादसा मेक्सिको के उत्तरी हिस्से में बीती रात को हुआ। चुनावी रैली चल रही थी कि अचानक तूफान आ गया। वहीं स्टेज गिरने से इधर-उधर भागते दिखे।
राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हादसे में घायल
हादसा होने के बाद पुलिस जांच में जुटी है कि आखिर ये घटना कैसे हुई। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। बता दें कि 2 जून को नई सरकार चुनने के लिए चुनाव होना है। इसलिए देश में चुनावी माहौल बना हुआ है। सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुटे हैं।
बीती रात सिटीजन मूवमेंट पार्टी की चुनावी रैली चल रही थी। पार्टी के राष्ट्रपति पद के कैंडिडेट जॉर्ज अल्वारेज जनता को संबोधित कर रहे थे, जो हादसे होते ही अपनी जान बचाकर निकल गए।
वीडियो वायरल हुआ
हादसे के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। मेक्सिको के नुएवो लियोन राज्य के सैन पैड्रों गार्सिया में हादसा हुआ, जिसकी पुष्टि नुएवो लियोन के गवर्नर सैमुअल गार्सिया ने भी की। हादसे में जॉर्ज अल्वारेज और उनके साथ भी घायल हुए हैं, लेकिन उन्हें मामूली चोटें लगी। जिसके पार्टी ने रैली को स्थगित कर दिया।